Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/NV7uhm06M5GZrx3kX2OJ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इस बार बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि पहली मंजिल, दूसरी मंजिल, मंदिर, भगवान राम दरबार का सारा काम 31 दिसंबर तक पूरा हो जाए।हम मौके पर थे, तब हमने पाया कि दूसरी मंजिल को इस तरह व्यवस्थित करना होगा कि वहां पहुंचने पर किसी बच्चे के गिरने की आशंका न रहे। मंदिर का निर्माण 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है और हम इसके लिए तैयार हैं।"
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Shri Ram Mandir Construction Committee Chairman, Nripendra Mishra says, "We want that by 31 December, the first floor, second floor, all the works of the temple, Lord Ram Darbar, all these should be completed... We were on the spot, then it was… pic.twitter.com/GjcOtm9RQH
— ANI (@ANI) July 28, 2024