New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/23/rajnath-shingh-2025-06-23-19-16-47.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर" ने अपने सभी लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरे किए हैं और यह मिशन आतंकवादियों के मन में डर पैदा करने में पूरी तरह सफल रहा है। जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह राष्ट्रपति भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 51 प्रमुख भाषणों के संकलन 'विंग्स टू आवर होप्स – वॉल्यूम 2' का विमोचन किया।
"Operation Sindoor succeeded in injecting fear in minds of terrorists."
— News Arena India (@NewsArenaIndia) June 23, 2025
- Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/hvOWwQV2E1