/anm-hindi/media/media_files/2025/01/31/YKr0qqi6UXMcFLyG65To.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चुनावी रैली में आप के बारे में दिए गए बयान पर आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जब भी बोलते हैं, झूठ बोलते हैं... उन्होंने देश के सामने दिल्ली मॉडल पेश करने वाली सरकार का अपमान किया है... मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री मोदी की बातों पर कोई विश्वास करता है... उन्होंने गुजरात चुनाव से पहले सीप्लेन का ऐसा ही 'जुमला' दिया था। करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद यह विफल हो गया। उन्होंने 100 स्मार्ट शहरों के बारे में भी यही बात कही थी। लेकिन उस सबका क्या हुआ?"
#WATCH | #DelhiElection2025 | On PM Modi's statements on AAP in his election rally, AAP national spokesperson Priyanka Kakkar says, "Whenever PM Modi speaks, he lies...He abused a government that presented Delhi model to the country...I don't think anyone believes what PM Modi… pic.twitter.com/wxrnQB51xN
— ANI (@ANI) January 31, 2025