पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 123वें एपिसोड में क्या कहा?
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 123वें एपिसोड में योग दिवस पर बात की और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने आपातकाल के 50 वर्ष होने पर भी अपने विचार साझा किए।
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 123वें एपिसोड में योग दिवस पर बात की और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने आपातकाल के 50 वर्ष होने पर भी अपने विचार साझा किए।
In the 123rd episode of Mann Ki Baat, it was stated by PM Modi ji that the energy of Yoga and the memories of International Day of Yoga must be filling everyone’s hearts, an inspiring reminder of India’s global cultural leadership under his visionary guidance. #MannKiBaatpic.twitter.com/mnYqCw4I8q