/anm-hindi/media/media_files/2025/11/08/bihar-election-2025-11-08-13-22-05.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "बड़े-बड़े लोग भी यहां मछली देखने आ रहे हैं, पानी में गोते लगा रहे हैं... बिहार चुनाव में डूबने का अभ्यास कर रहे हैं।"
प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी पर भीड़ में ठहाके गूंज उठे। मोदी का मज़ाकिया अंदाज़ा साफ़ तौर पर विपक्ष पर था। उन्होंने कहा, "बिहार की जनता विकास और सुशासन के लिए खड़ी है, और विपक्ष ज़मीन पर नहीं, पानी पर तैर रहा है।" मोदी ने आगे कहा, "बिहार की जनता अब समझ गई है कि कौन काम करता है और कौन सिर्फ़ बातें करता है। एनडीए सरकार ने राज्य को एक नई दिशा दी है—सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर महिला सशक्तिकरण तक—सब कुछ विकास की ओर अग्रसर है।"
#WATCH | Bihar | Addressing a public rally in Sitamarhi, PM Modi says, "Bade bade log bhi yahan ki macchli dekhne aa rahe hain. Paani mein dubki laga rahe hain... Bihar ke election mein doobne ki practice kar rahe hain..." pic.twitter.com/qRmC3DWM04
— ANI (@ANI) November 8, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)