New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/29/FXZr4XgpfRhJ8DCASopS.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने पहलगांव हमले पर अब हंगामा मचा दिया है। उन्होंने कहा, "कुछ लोग भारत से भी पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं। अगर उन्हें वाकई पाकिस्तान से इतना प्यार है तो उन्हें भारत छोड़कर वहां चले जाना चाहिए।" उन्होंने कहा, "भारत पर हमले के बाद अगर कोई धर्मनिरपेक्षता के नाम पर पाकिस्तान का समर्थन करता है तो उसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।"
#WATCH | Amaravati: Andhra Pradesh Deputy Chief Minister Pawan Kalyan says, "A few people are expressing affection for Pakistan while living in India. If they truly love Pakistan, they should leave India and go there. Why is there so much affection for Pakistan? If you genuinely… pic.twitter.com/iLPHXzhU2P
— ANI (@ANI) April 29, 2025