/anm-hindi/media/media_files/2024/10/23/O1z1WpNeJzXbatW87YmN.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : साइक्लोन दाना की तैयारियों के बारे में बात करते हुए ओडिशा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा, "तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। लोग राहत केंद्रों पर आने लगे हैं, कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई है। आज कैबिनेट की बैठक में हमने इस पर विस्तार से चर्चा की और सभी जिलों का आकलन किया जहाँ इसका असर देखने को मिलेगा।
वरिष्ठ मंत्री भी पूरे ऑपरेशन की निगरानी करेंगे। वरिष्ठ सरकारी अधिकारी पहुँच चुके हैं, ओडीआरएफ के लोग पहुँच चुके हैं, राशन पहुँच चुका है और दवाइयाँ पहुँच चुकी हैं। करीब 6,000 राहत केंद्र तैयार किए गए हैं।"
#WATCH | Bhubaneswar: On preparedness for #CycloneDana, Suresh Pujari, Odisha Revenue and Disaster Management Minister says, "Preparations have been done. People have started coming to the relief centre, rain has started in many places. Today in the cabinet meeting, we discussed… pic.twitter.com/PWHWGlD3vr
— ANI (@ANI) October 23, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)