/anm-hindi/media/media_files/2025/02/23/o2PsFRyu2SDROJkLFCRT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली विधानसभा में पेश की गई CAG रिपोर्ट को लेकर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, "अगर रिपोर्ट में यह बात सामने आती है कि किसी ने दिल्ली की जनता को लूटा है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही, जो अब दिल्ली सरकार में हैं, लूट का माल जब्त कर जनता को लौटा देंगे।"
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा, "एक केंद्र शासित प्रदेश के मंत्री के तौर पर मेरी जिम्मेदारी केंद्रीय शहरी मामले और बिजली मंत्री से मिलकर उनसे निर्देश लेना और उन्हें दिल्ली की जरूरतों और समस्याओं से अवगत कराना है।"
#WATCH | Delhi | On CAG reports to be tabled in Delhi assembly, Delhi Minister Ashish Sood says, "... If the report reveals that anyone has looted the people of Delhi, then PM Narendra Modi's soldiers, who are in the Delhi government now, will confiscate the loot and give it back… pic.twitter.com/6xLPErMJtF
— ANI (@ANI) February 23, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)