New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/04/g1zQFPSxBrHuctyNGtKu.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा, "वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है और इस वैधानिक निकाय में केवल मुसलमानों को ही क्यों शामिल किया जाना चाहिए? अगर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई विवाद होता है, तो उस विवाद को कैसे सुलझाया जाएगा? वक्फ बोर्ड में गैर-मुसलमानों के साथ भी विवाद हो सकते हैं। यह वैधानिक निकाय धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए और इसमें सभी धर्मों के लोगों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।"
#WATCH | Delhi: In the Rajya Sabha, Union Minister Kiren Rijiju says, "The Waqf Board is a statutory body and why should only Muslims be included in the statutory body? If there is a dispute between Hindus and Muslims, how will that dispute be resolved?... There can be disputes… pic.twitter.com/6xqQDl3yhD
— ANI (@ANI) April 3, 2025