/anm-hindi/media/media_files/2025/10/10/amir-khan-muttaqi-2025-10-10-18-26-31.jpg)
Amir Khan Muttaqi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी ने कहा है कि वह भारत की राजधानी दिल्ली में आकर बेहद खुश हैं। जानकारी के मुताबिक, यह उनका भारत का पहला दौरा है बतौर विदेश मंत्री। उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारत सरकार की गर्मजोशी और मेहमाननवाजी के लिए धन्यवाद दिया। मुत्ताकी ने बताया कि दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई, जिसमें आर्थिक, राजनीतिक, राजनयिक, क्षेत्रीय और सुरक्षा से जुड़े विषय शामिल थे।
#WATCH | Delhi | Afghanistan FM Mawlawi Amir Khan Muttaqi says, "I would like to welcome all and am glad to be in Delhi... This is my first time visiting India as the FM of Afghanistan, and I appreciate the warm hospitality shown to us by the Indian Foreign Minister and the… pic.twitter.com/ClhsCqbh9a
— ANI (@ANI) October 10, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)