New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/12/27/ihu8kOE5Lf8M6MNcmkUX.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर माकपा नेता प्रकाश करात ने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से देश ने एक प्रख्यात अर्थशास्त्री खो दिया है, जिन्होंने सरकार में विभिन्न पदों पर काम किया।
प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने मौजूदा हालात के विपरीत धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखा। देश के हितों के प्रति उनकी ईमानदारी और समर्पण पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। इसलिए यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।"
#WATCH | Delhi: On the demise of former PM Dr Manmohan Singh, CPI(M) leader Prakash Karat says, " Through the passing away of Dr Manmohan Singh, you have lost an eminent economist who served in govt, in various capacities...he as PM, upheld secular and democratic values in… pic.twitter.com/lsWphOdDAp
— ANI (@ANI) December 27, 2024