/anm-hindi/media/media_files/2025/06/18/pm modi turmp-8f78dde2.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। इस पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "37 दिनों से प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा है। आज हमें बताया जा रहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से 35 मिनट तक फोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप से जो कहा, उसका एक रीडआउट है। राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस से एक बयान भी जारी किया है। दोनों बयानों में अंतर है। एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है, हम मध्यस्थता को खारिज करते हैं। लेकिन 37 दिनों से प्रधानमंत्री चुप हैं और आज हमसे कहा जा रहा है कि मान लें कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से यही कहा है। प्रधानमंत्री कल या परसों सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुला सकते? विपक्षी दलों और नेताओं को विश्वास में लें और वही कहें जो विदेश सचिव ने आज कहा।"
#WATCH | Delhi: Congress MP Jairam Ramesh says, "...For 37 days, the PM did not say anything. Today, we are told that he had a 35-minute call with President Trump. There is a readout of what the PM is supposed to have said to President Trump. President Trump has also put out a… pic.twitter.com/ifPh6QNuLu
— ANI (@ANI) June 18, 2025