/anm-hindi/media/media_files/93ufh8vBXuG1dN53iDMf.jpg)
स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''भारत के 'मुकुट' जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए का कलंक हटाने के बाद भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है और अब चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई ह। चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है। इस बीच, इंडी की गठबंधन कांग्रेस ने अब्दुल्ला एंड संस की नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की घोषणा की है। कांग्रेस ने एक बार फिर अपना देश विरोधी रवैया दिखाया है। हाल ही में, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना घोषणापत्र प्रकाशित किया है जिसमें कई बिंदु शामिल हैं जो भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को परेशान कर सकते हैं।
VIDEO | "After removing the blot of Article 370 and 35A from India's 'crown' Jammu and Kashmir, the BJP had shown its commitment towards elections in Jammu and Kashmir and now poll dates have been announced. The world is watching the elections. Amidst this, the Congress, which is… pic.twitter.com/euHbuXfByA
— Press Trust of India (@PTI_News) August 24, 2024