New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/09/r4lDTEqQcUsSVN8xS2F4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कनॉट प्लेस में आयोजित बाइक रैली में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "शक्ति से स्मृति, ये जो बाइक रैली आयोजित की गई है, ये दिल्ली की महिलाओं के लिए गर्व की बात है। एक घटना ने दिल्ली की बेटियों के मन में डर पैदा कर दिया था। 'डर के आगे जीत है', यही एहसास लोगों को दिलाने के लिए ये बाइक रैली आयोजित की गई है।"
#WATCH | At the bike rally organised in Connaught Place, Delhi CM Rekha Gupta says, " 'Shakti se Smriti', this bike rally that has been organised, this is a thing of pride for women of Delhi. An incident had created fear in the minds of the daughters of Delhi. 'Darr Ke Aage Jeet… pic.twitter.com/JDTapugQ0S
— ANI (@ANI) March 9, 2025