New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/11/PlkZfnpG7LSzTuTc84gI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने बड़ी टिप्पणी की है। रवि किशन ने कहा, "अखिलेश को बीजेपी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमारा संगठन दुनिया में सबसे बड़ा है। उन्हें 2027 के बारे में सोचना चाहिए।" इंडिया अलायंस के बारे में उन्होंने कहा, "उनका उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी को हराना था। उनके पास कोई सकारात्मक उद्देश्य नहीं था। उनके पास देश को आगे ले जाने का कोई विजन नहीं था।"
#WATCH | Delhi: On SP Chief Akhilesh Yadav's statement, BJP MP Ravi Kishan says, "Akhilesh does not need to worry about the BJP. Our organisation is the largest in the world... He should worry about 2027..."
— ANI (@ANI) February 11, 2025
On INDIA Alliance, he says, "Their goal was to defeat PM Modi. They did… pic.twitter.com/DjdgAU4pZ0