/anm-hindi/media/media_files/NkYS9Lwd8MJRwPAs3kn6.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं। पूरे देश की निगाहें उस नतीजे पर टिकी हैं। हरियाणा में मतगणना की शुरुआत में ही लग रहा था कि बीजेपी की हार हुई है। कांग्रेस के चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी। उस समय पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही थी। लेकिन अब वह ट्रेंड बदल गया है। बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर चल रही है। 90 सीटों में से फिलहाल बीजेपी 44 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 40 सीटों पर आगे है।
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस शुरू से ही आगे चल रही है। कांग्रेस 90 में से 48 सीटों पर आगे चल रही है। उमर अब्दुल्ला 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं। ऐसे में इसमें कोई शक नहीं है कि पद्मा कैंप को दोनों तरफ से हाथ कैंप से कड़ी चुनौती मिल रही है।
इस माहौल में भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "मुझे लगता है कि नतीजे जो भी हों, यह स्पष्ट है कि यह ईवीएम, चुनाव आयोग और भारत की लोकतांत्रिक परंपरा की जीत है। मुझे उम्मीद है कि जो लोग एग्जिट पोल देखकर जश्न मना रहे थे, वे ईवीएम को दोष नहीं देंगे। सही है। हरियाणा में हमारी सरकार दो बार बन चुकी है और तीसरी बार भी बनने वाली है। भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इससे पता चलता है कि लोगों ने भाजपा पर कितना भरोसा जताया है।"
#WATCH | Delhi: BJP leader Shehzad Poonawalla says, "I think whatever the results are, it is clear that this is a victory of EVM, Election Commission and India's democratic traditions. I hope that those who were celebrating after seeing the exit polls will not blame EVM after… pic.twitter.com/iknwG4kIQr
— ANI (@ANI) October 8, 2024