/anm-hindi/media/media_files/2025/11/07/amit-shah-2025-11-07-19-22-56.jpg)
amit shah
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जमुई के लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित बांगरडीह मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। शाह ने इस दौरान एनडीए के तीन प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया।
जनसैलाब से भरे मैदान में उन्होंने महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अगर मतदाता थोड़ी भी चूक कर गए, तो बिहार में दोबारा जंगलराज लौट आएगा।
अमित शाह ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को भय और हिंसा के दौर से बाहर निकालकर विकास की राह पर अग्रसर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी शासनकाल में नरसंहार और कट्टा संस्कृति आम बात थी, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अंधकार से निकलकर शांति और स्थिरता की ओर बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि “यदि महागठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार में फिर से जंगलराज लौट आएगा, जबकि एनडीए सुशासन और विकास का प्रतीक है।”
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)