/anm-hindi/media/media_files/2025/10/30/amit-shah-2025-10-30-12-04-17.jpg)
Amit Shah
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि 31 अक्तूबर को देश लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती मनाएगा।
अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल के कारण ही आज भारत एकजुट है और आधुनिक भारत के निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 से हर साल 31 अक्तूबर को केवडिया कॉलोनी जाकर सरदार पटेल की प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जहाँ भव्य परेड का आयोजन होता है।
गृह मंत्री ने घोषणा की कि अब से हर वर्ष 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्तर पर भव्य परेड आयोजित की जाएगी, ठीक उसी तरह जैसे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होती है।
यह परेड देश की एकता और अखंडता के प्रतीक के रूप में मनाई जाएगी और इसमें सभी राज्यों की पुलिस बल तथा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियाँ भाग लेंगी। अमित शाह ने कहा कि यह परेड देश की एकता, अखंडता और सरदार पटेल के आदर्शों को समर्पित होगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)