/anm-hindi/media/media_files/2025/08/19/ajit-doval-2025-08-19-12-29-29.jpg)
Ajit Doval
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात के दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने कहा कि भारत-चीन संबंधों में हाल के महीनों में सकारात्मक प्रगति देखने को मिली है।
डोभाल ने कहा कि "सीमाएं शांत रही हैं, शांति और स्थिरता बनी हुई है। हमारे द्विपक्षीय संबंधों में ठोस प्रगति हुई है।" उन्होंने पिछले साल कज़ान में हुए भारत-चीन नेतृत्व स्तरीय संवाद का जिक्र करते हुए कहा "हम अपने नेताओं के आभारी हैं, जिन्होंने कज़ान में एक नई दिशा दी। तब से हम कई क्षेत्रों में आगे बढ़े हैं और इसका हमें लाभ मिला है। नया माहौल हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने में मददगार रहा है।"
#WATCH | Delhi: During meeting with Chinese Foreign Minister Wang Yi, NSA Ajit Doval says, "...There has been an upward trend. Borders have been quiet. There has been peace and tranquillity. Our bilateral engagements have been more substantial. And we are most grateful to our… pic.twitter.com/Ngz8e1S3xj
— ANI (@ANI) August 19, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)