/anm-hindi/media/media_files/2025/01/29/7MKxP1W6hjaZSOSmkX9L.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यमुना नदी के पानी में अमोनिया का स्तर अधिक होने के आरोप पर आप, हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री और भाजपा नेता विपुल गोयल ने कहा, "दिल्ली और हरियाणा के लोगों में गलत सूचना फैलाने और दहशत पैदा करने के आरोप में आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 2(डी) और 54 के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए भेजा गया है... चुनाव आयोग ने उनसे (अरविंद केजरीवाल) क्या जानकारी देने को कहा है? क्या वह ये बयान दे रहे हैं?... उन्हें इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान देने के लिए खुद पर शर्म आनी चाहिए... कैबिनेट मंत्री और देश के प्रधानमंत्री भी यही पानी पीते हैं... दिल्ली की जनता आने वाले दिनों में उन्हें राजनीति से बाहर कर देगी।"
#WATCH | Chandigarh | On AAP alleging high ammonia levels in the water of river Yamuna, Revenue & Disaster Management Minister of Haryana and BJP leader, Vipul Goel, says, "An FIR has been sent to be registered under Sections 2 (d) and 54 of the Disaster Management Act for… pic.twitter.com/mdDmjPz8LO
— ANI (@ANI) January 29, 2025