New Update
/anm-hindi/media/media_files/OJIPdEsPY6YBKpBbmbxh.jpg)
स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : रविवार रात हुई भारी बारिश से हरियाणा के अंबाला शहर में पानी भर गया। हरियाणा के मंत्री असीम गोयल ने स्थिति का जायजा लिया। हरियाणा के मंत्री असीम गोयल ने कहा, ''भारी बारिश के कारण कई जगहों पर पानी जमा हो गया है। मैंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात की है, उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल का दौरा करने का आदेश दिया है, वे सुबह आ रहे हैं। भविष्य में ऐसी समस्या न हो इसके लिए हम योजना बनाने जा रहे हैं, सरकार इसे लेकर गंभीर है।''
#WATCH | Haryana: Waterlogging following heavy rainfall witnessed in several parts of the Ambala city
— ANI (@ANI) August 11, 2024
Haryana Minister Aseem Goyal took stock of the situation. (11.08) pic.twitter.com/d5htKn4R4j
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)