/anm-hindi/media/media_files/2025/08/25/whatsapp-image-2025-22-2025-08-25-11-43-26.jpeg)
heavy rain
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति विकराल हो गई है। कई जगह पुल धंस गए हैं सड़कें बह गईं हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसों में राजस्थान में पांच किशोर व दो शिक्षकों और हिमाचल प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई। राजस्थान के दौसा, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी में गंभीर हालात हैं। कोटा व बूंदी में बचाव अभियान के लिए सेना के जवानों के साथ ही वायुसेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर को लगाना पड़ा है। जयपुर के कई इलाके भी पानी में डूबे है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार, 25 अगस्त के लिए कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और पहाड़ी राज्यों में अगले 24 घंटे तक तेज बारिश और आंधी-तूफ़ान की चेतावनी दी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)