New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/12/7K4Deah76QrG95ZrfVCh.jpg)
Africa-India major maritime engagement
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने शनिवार से तंजानिया की पांच दिन की यात्रा शुरू की। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत और अफ्रीकी देशों की नौसेनाओं के बीच होने वाले बड़े युद्धाभ्यास 'AIKEYME' में भाग लेना और उसे देखना है। अफ्रीका-भारत प्रमुख समुद्री जुड़ाव के लिए 'AIKEYME' नाम का यह अभ्यास रविवार 13 अप्रैल से तंजानिया के दार-एस-सलाम में शुरू हो रहा है। इसका आयोजन भारतीय नौसेना और तंजानिया पीपुल्स डिफेंस फोर्स मिलकर कर रहे हैं।