/anm-hindi/media/media_files/2024/12/01/7tqkQwqostiHKwI0aMdD.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : प्रख्यात इतिहासकार एस. इरफान हबीब ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, "बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह निंदनीय है। धर्म और राजनीतिक विचारधारा के नाम पर जो हिंसा और उग्रवाद चल रहा है, उसका कड़ा विरोध किया जाना चाहिए। मैं हमेशा हिंसा के खिलाफ बोला हूँ। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर भी मेरा रुख स्पष्ट है।"
उन्होंने यह भी कहा, "धर्म के नाम पर हिंसा या घृणा को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए, चाहे वह किसी भी देश या समाज में हो। इन कृत्यों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए, और इसमें कोई 'अगर' या 'मगर' नहीं है।"
#WATCH | Delhi | On the situation in Bangladesh, historian S Irfan Habib says, "...Whatever is happening in Bangladesh needs to be condemned. Violence in the name of religion and political ideology and extremism of any form needs to be condemned. I have spoken against violence… pic.twitter.com/v4padcbvBw
— ANI (@ANI) December 1, 2024