New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/09/sKHYmudbKwIlomWqPaIW.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिलाओं की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कनॉट प्लेस में आयोजित बाइक रैली में भाषण देते हुए यह संदेश दिया। उन्होंने कहा, "दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से और सशस्त्र बलों से महिलाएं इस रैली में आई हैं, जो दिल्ली की लाखों अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।"
#WATCH | Delhi | Addressing bike rally organised in Connaught Place, CM Rekha Gupta says, "Women have reached this rally from various corners of Delhi as well as the armed forces, becoming an inspiration for lakhs of other women of Delhi..." https://t.co/j79keACIdQpic.twitter.com/L6qtFlbkbD
— ANI (@ANI) March 9, 2025