New Update
/anm-hindi/media/media_files/P0nbnbONGhW65aww0RDD.jpg)
Village Defense Guard
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: जम्मू संभाग के जिला राजोरी के ढांगरी इलाके में संदिग्ध देखे जाने के बाद वीडीजी सदस्यों ने तुरंत मौका संभालते हुए गोलीबारी की। दिवाली के पर्व पर फिर कोई आतंकी घटना ने घट सके इसके चलते वीडीजी सदस्य, पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी सतर्कता बरती। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के ऊपरी ढांगरी गांव में ग्राम रक्षा गार्ड के सदस्यों ने गांव में एक घर के बाहर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखने पर करीब दो दर्जन राउंड फायरिंग की। इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस और सेना की टीम भी मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर गांव और आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)