New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/09/28/whatsapp-image-2025-13-2025-09-28-11-12-39.jpeg)
actor Vijay
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता विजय की एक रैली में भगदड़ मच गई।
जानकारी के मुताबिक, टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय ने भी करूर भगदड़ पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "मैं असहनीय पीड़ा और दुःख में हूँ। शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं करूर में जान गंवाने वाले अपने प्यारे भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूँ। मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।"
"My heart is shattered...": TVK chief Vijay's first reaction to Karur stampede, offers condolences
— ANI Digital (@ani_digital) September 27, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/qxv2lIpZB8#TVKChief#Vijay#KarurStampedepic.twitter.com/fec6CbOxue
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)