New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/25/dhankhar-25-2025-06-25-18-40-45.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उनका स्वागत किया।
#उपराष्ट्रपति_जगदीप_धनखड़ उत्तराखंड के तीन दिवसीय भ्रमण पर आज हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, नैनीताल के सांसद अजय भट्ट आदि ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।@LtGenGurmit@rekhaaryaofficepic.twitter.com/whS6nLdBtf
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) June 25, 2025