/anm-hindi/media/media_files/2025/01/11/928vbFqMGnK32d59UObI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बहुप्रतीक्षित आध्यात्मिक मेला महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू होने जा रहा है। मेला मैदान पहले से ही तैयार है। इस बार यह ऐतिहासिक आयोजन न केवल भव्य होगा, बल्कि सुरक्षित और समृद्ध भी होगा। इस बार महाकुंभ मेले में आध्यात्मिकता और वैभव का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। यह महाकुंभ मेला 12 साल बाद आ रहा है। इसलिए श्रद्धालु इसे लेकर उत्साहित हैं।
हमेशा की तरह भीड़ दिख रही है, सुरक्षा भी चाक-चौबंद है। महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण ने आज सुरक्षा को लेकर कहा, "आज हमारी फोर्स ब्रीफिंग चल रही है। सभी संवेदनशील जगहों पर तैनात जवानों की ब्रीफिंग की जा रही है। कल सुबह 8 बजे हमारी ड्यूटी शुरू हो जाएगी। हम पूरी तरह तैयार हैं।"
"वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध कल शाम से शुरू होगा। हमने मुख्य स्नान से एक दिन पहले और एक दिन बाद मेला मैदान को वाहन-मुक्त क्षेत्र घोषित किया है। मेला मैदान में कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं है। किसी भी दोपहिया या चार पहिया वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी। हमने बहुस्तरीय बैरिकेड्स लगाए हैं। मेला परिसर में विशेष बल तैनात किए गए हैं।"
#WATCH Prayagraj: Maha Kumbh Mela DIG Vaibhav Krishna says, "... Our force briefing is going on today. Personnel deployed at all sensitive places are being briefed... Our duties will begin at 8 am tomorrow... We are fully prepared... Traffic restrictions will start from tomorrow… pic.twitter.com/diQ0dsZkp7
— ANI (@ANI) January 11, 2025