New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/12/NkClIDEzohUHDYmHWScu.jpg)
governmentस्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवविवाहितों के लिए बंपर घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, आज उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री जनजीवन योजना के तहत, प्रत्येक नवविवाहित को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।" इस संबंध में उन्होंने आगे कहा कि, "उत्तर प्रदेश सरकार समाज के कमजोर और निम्न वर्ग के परिवारों की लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। यह वित्तीय सहायता उनके नए जीवन को शुरू करने में बहुत मददगार होगी।"
"Will provide Rs 1 lakh financial assistance to all brides under Mukhyamantri Samoohik Vivah Yojana": CM Yogi
— ANI Digital (@ani_digital) March 12, 2025
Read @ANI Story| https://t.co/xhdaiWsgql#jaunpur#CMYogi#MukhyamantriSamoohikVivahYojanapic.twitter.com/V3KTTEeuD0