स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने की तारीख को लेकर अफवाह चल रही है। 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 54 लाख विद्यार्थियों को नतीजों का इंतजार है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि यूपी बोर्ड 2025 बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज यानी 15 अप्रैल को जारी करने वाला है। हालांकि, यह नोटिस पूरी तरह से फर्जी है।