बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर लूटे पैसे

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ़राज़ सिद्दीकी नामक एक पेट्रोल पंप मालिक की कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने 25 लाख रुपये से भरा बैग चुरा लिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
crime news

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ़राज़ सिद्दीकी नामक एक पेट्रोल पंप मालिक की कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने 25 लाख रुपये से भरा बैग चुरा लिया। यह घटना श्रीराम टावर परिसर के सामने हुई, जहां वह अपने एक कारोबारी दोस्त से मिलने के लिए कुछ देर के लिए रुके थे। जानकारी के मुताबिक, फ़राज़ सिद्दीकी अपने बिजनेस पार्टनर के ऑफिस से 25 लाख रुपये नकद लेकर निकले थे। इस दौरान उन्हें श्रीराम टावर में अपने एक दोस्त से मिलना था। टावर की पार्किंग में जगह न होने के कारण उन्होंने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की और अपने दोस्त से मिलने चले गए।