New Update
/anm-hindi/media/media_files/aZnoUxZfZYcxHM6BX8XR.jpg)
major accident averted
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बुधवार की रात केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय समेत अन्य यात्री इंडिगो विमान में फंस गए। लखनऊ से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरे इंडिगो विमान में तकनीकी खराबी आ गई और विमान बाबतपुर में उतर नहीं सका। हवा में चक्कर काटते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई गई। यात्रियों में काफी आक्रोश भी रहा। केंद्रीय मंत्री लखनऊ से वाराणसी के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।