/anm-hindi/media/media_files/WIuUh8gsNrFfPomOh3QV.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार चल रहा है। और वोट मांगने के लिए बीजेपी का हथियार पाकिस्तान के खिलाफ बोलना है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने आज घाटी में खड़े होकर पाकिस्तान को फिर धमकाया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कश्मीर के गुरेज से एक जनसभा में कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने 2014-15 में जम्मू-कश्मीर के लिए एक विशेष पीएम पैकेज दिया था। वह पीएम पैकेज अब बढ़ गया है और इतनी बड़ी राशि है कि पाकिस्तान ने आईएमएफ(IMF) से कम धनराशि का अनुरोध किया है। अटल बिहारी वाजपेयी कहते थे कि आप दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं। अगर बेहतर संबंध होते, तो हम पाकिस्तान को आईएमएफ से मांगे गए धन से अधिक देते। जब भी हमने कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों की जांच की है, तो पाकिस्तान हमेशा इसमें शामिल पाया गया है। भारत में हर सरकार ने पाकिस्तान से अपनी धरती पर आतंकवादी शिविरों को बंद करने के लिए कहा है, लेकिन पाकिस्तान ने नहीं सुना। पाकिस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह एक नया भारत है और हम आतंकवाद से लड़ने के लिए तैयार हैं। सीमा के इस पार नहीं, अगर जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार भी वही करेंगे।
#WATCH | Gurez, J&K | Defence Minister Rajnath Singh says, "PM Modi has given a special PM package for J&K in 2014-15. That PM package has now increased and it is so much money, that Pakistan was requesting to IMF for a fund lesser than this... Atal Bihari Vajpayee used to say… pic.twitter.com/RSzvcdDhbZ
— ANI (@ANI) September 29, 2024