/anm-hindi/media/media_files/2024/11/10/0fq5pmAVGi8zuOtW4SOF.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान अपना सब कुछ झोंकने में विश्वास रखते हैं। वह पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। यह उनके नेतृत्व का ही नतीजा है कि रुझानों के विपरीत दिखने के बावजूद हमने हरियाणा में जीत हासिल की।
#WATCH | Patna, Bihar: Union Minister Chirag Paswan says, "PM Narendra Modi believes in giving his all during the election campaigning. He takes the responsibility to the fullest. It is because of his leadership that we won Haryana, despite the trends showing otherwise. The way… pic.twitter.com/xtBrDMS3e6
— ANI (@ANI) November 10, 2024
जिस तरह से वह प्रचार कर रहे हैं, हमें पूरा विश्वास है कि एनडीए महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगह सरकार बनाएगी।'' इस दौरान प्रधानमंत्री दो मौकों पर बिहार का दौरा करेंगे- एक दरभंगा में और एक जमुई में।