स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज संगम में स्नान करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। मेला क्षेत्र में आज ही धर्म संसद का आयोजन किया गया है। महाकुंभ के 15वें दिन गृहमंत्री पवित्र गंगा में डुबकी लगाएंगे। जानकारी के मुताबिक, अमित शाह सुबह 11:25 बजे बमरौली हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से 11:50 बजे डीपीएस हेलीपैड हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे अरैल घाट और फिर 12:15 बजे अरैल से वीआईपी जेटी पहुंचेंगे।