New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/25/qsF6Rea7rVDO6JMTRrEB.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल दिल्ली में ऐसी सरकार चला रहे हैं जो अपने वादे पूरे नहीं करती और फिर झूठ का पुलिंदा और मासूम चेहरा लेकर सामने आ जाती है। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा झूठा नहीं देखा। मुझे ऐसे कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि मुझे यकीन है।"
#WATCH | #DelhiElections2025 | Union Home Minister Amit Shah says, "Arvind Kejriwal is running a government in Delhi which does not fulfil its promises and then again he comes forward with a heap of lies and an innocent face. In my political career, I have never seen such a liar.… pic.twitter.com/RNAhZ9XpdD
— ANI (@ANI) January 25, 2025