New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/04/PIKiqieWtaegMc7SGmRY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नए कामकाजी महिला छात्रावास ब्लॉक 'सुषमा भवन' का उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान सुषमा स्वराज को पार्टी की महान नेताओं में से एक के रूप में याद किया। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह (केजरीवाल) राजनीति में आए तब कहते थे कि हम सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, सरकारी बंगला नहीं लेंगे। मगर आज 45 करोड़ रुपये का शीश महल बना लिया।
#WATCH | Delhi | Union Home Minister Amit Shah says, "Some children came to meet me at my home. I asked them, what Arvind Kejriwal had done for Delhi? One of the children said that he built a big Sheesh Mahal for himself. When he (Arvind Kejriwal) came into politics, he used to… pic.twitter.com/qgq1IWGcOh
— ANI (@ANI) January 4, 2025