/anm-hindi/media/media_files/2025/04/12/PlqqN6xlxrbNp5GILzvX.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज पुरी में शाही यात्रा में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने कहा, "शाही यात्रा पुरी की प्राचीन परंपरा है। मैं भाग्यशाली हूं कि हमारी डबल इंजन सरकार ने आधिकारिक तौर पर इस यात्रा के आयोजन की जिम्मेदारी ली है।"
उन्होंने आगे कहा, "आने वाले दिनों में पुरी की यह प्रसिद्ध तीर्थयात्रा और भी बड़े पैमाने पर आयोजित की जाएगी। यहां की संस्कृति को उजागर करने के लिए व्यापक कार्य किए जाएंगे।"
#WATCH | Puri, Odisha: Union Minister Dharmendra Pradhan said, "...Sahi Yatra is a very old tradition... I am fortunate that our double engine government has taken the responsibility of conducting this yatra of Puri in a ceremonial manner, and in the coming days, the famous yatra… https://t.co/XDeQtcEDoPpic.twitter.com/1PUgTSuE3V
— ANI (@ANI) April 11, 2025