Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/k5DMqlatMNjiA5nffEe3.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा का बादल सत्र आज से शुरू हो रहा है, लेकिन लोग इस सरकार को 'टाटा, बाय-बाय' कह रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ''यह सरकार कल बजट की घोषणा करेगी। हमें उम्मीद है कि वे हमें बताएंगे कि उन्होंने महाराष्ट्र में कितना पैसा खर्च किया है। यह एक लीक से हटकर चलने वाली सरकार है। राम मंदिर में लीकेज तो हो ही रहा है, पेपर लीक होने की घटनाएं भी हो रही हैं।
Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray says, "Monsoon session (of Maharashtra Assembly) starts today but people are saying 'tata, bye-bye' to this government. Budget will be announced by this government tomorrow. We expect them to tell us how much money they spent on Maharashtra.… pic.twitter.com/TvXclAq5xr
— ANI (@ANI) June 27, 2024