/anm-hindi/media/media_files/2025/06/22/women-arrested-2025-06-22-12-17-33.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक फ्लैट में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उज्बेकिस्तान की दो युवतियों को पकड़ा, जो कथित रूप से अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त थीं। इस मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लखनऊ पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।/anm-hindi/media/post_attachments/assets/images/2025/06/22/pakaugdha-gaii-thana-yavataya-inaka-bharata-lna-val-ll-ll-darasa-ma_3c0b07f9e9ad05d2d81226692fe32c27-927361.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के एक फ्लैट में विदेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं और वहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इसी आधार पर दरोगा महेश कुमार सिंह ने टीम के साथ फ्लैट पर छापा मारा, जहां से दो उज्बेक युवतियों को पकड़ा गया। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वे लोयोला नाम की एक महिला के जरिए भारत आई थीं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)