एक विधानसभा से कांग्रेस के दो प्रत्याशी!

सुपौल की सभी पांच विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन की आखिरी तारीख है। महागठबंधन की ओर से सभी प्रत्याशियों का नामांकन सोमवार को ही होना है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Rahul Ghandi

Rahul Gandhi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सुपौल की सभी पांच विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन की आखिरी तारीख है। महागठबंधन की ओर से सभी प्रत्याशियों का नामांकन सोमवार को ही होना है। रविवार की देर शाम महागठबंधन ने सभी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। हालांकि, उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक इस बीच सुपौल सीट को लेकर बड़ा सस्पेंश खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने सुपौल विधानसभा सीट पर दो-दो अभ्यर्थियों को पार्टी सिंबल जारी कर दिया है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम और सुपौल सीट से 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मिन्नतुल्लाह रहमानी शामिल हैं। अनुपम को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कोर टीम का हिस्सा माना जा रहा है।