/anm-hindi/media/media_files/EzZOREpVQVsm8o38g4Ut.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: भाजपा में शामिल होने की अफवाहों के बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन ने ट्वीट किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा, ''इतनी बेइज्जती और अपमान के बाद मुझे वैकल्पिक रास्ता तलाशने के लिए मजबूर होना पड़ा। भारी मन से मैंने विधायक दल की बैठक में कहा कि मेरे जीवन का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।''
जोहार साथियों,
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 18, 2024
आज समाचार देखने के बाद, आप सभी के मन में कई सवाल उमड़ रहे होंगे। आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने कोल्हान के एक छोटे से गांव में रहने वाले एक गरीब किसान के बेटे को इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया।
अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत में औद्योगिक घरानों के खिलाफ मजदूरों की आवाज…
इसके बाद उन्होंने संकेत देते हुए कहा, "मेरे पास तीन विकल्प थे, पहला, राजनीति से संन्यास ले लेना, दूसरा, अगर मुझे सड़क पर कोई साथी मिल जाए, तो उस दिन से लेकर आज तक और आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव तक उसके साथ आगे की यात्रा करना।" इस यात्रा में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हैं…”