New Update
/anm-hindi/media/media_files/xjQ5IYvu4nW269OYiUk3.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : हरिद्वार में बीते कल देर शाम मौसम ने करवट बदल ने पर भारी बारिश के चलते सूखी नदी के रपटे पर खड़ा कांवड़ यात्रियों का ट्रक पानी के तेज बहाव में ट्रक बहता हुआ गंगा में जा पहुंचा। जानकारी के मुताबिक ट्रक के अंदर कोई कांवड़ यात्री नहीं था, वरना अनहोनी हो सकती थी। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बारिश रुकने और बहाव कम होने का इंतजार कर रहे है और ट्रक को निकलवाने के लिए क्रेन का इंतजाम किया जा रहा है।
हरिद्वार में भारी बारिश से सूखी नदी के तेज बहाव में बहा कांवड़ यात्रियों का ट्रक, देखें वीडियो...#Haridwar#Weather#Rainfall@AmarUjalaNews#KanwarYatra2024pic.twitter.com/hhMc4wcU28
— Amar Ujala Dehradun (@AU_DehradunNews) July 31, 2024