हिरासत से भागने की कोशिश, गोली लगने से हुआ घायल

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जमुनापार क्षेत्र में बलात्कार के आरोप में पकड़े जाने के बाद एक दारोगा की सर्विस पिस्तौल छीनकर भाग रहा एक बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
police

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जमुनापार क्षेत्र में बलात्कार के आरोप में पकड़े जाने के बाद एक दारोगा की सर्विस पिस्तौल छीनकर भाग रहा एक बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली स्थानीय विश्वविद्यालय की डी-फार्मा छात्रा एक्सप्रेस-वे के रास्ते वाया आगरा सुबह साढे पांच बजे मथुरा के वृन्दावन कट पर उतरी थी। उन्होंने बताया कि वहां से आटो-रिक्शा बुक कर जब वह विश्वविद्यालय जा रही थी तभी एकांत जगह पर रोककर चालक दिनेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया और भाग गया।