/anm-hindi/media/media_files/2025/07/29/road-accident-2025-07-29-13-01-14.jpg)
road accident
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने सावन के पवित्र महीने में भक्ति के माहौल को मातम में बदल दिया। यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर हुआ। यहां कांवड़ियों से भरी एक बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, इस भीषण टक्कर में अब तक 6 कांवड़ियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और घायलों को तत्काल इलाज के लिए मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)