/anm-hindi/media/media_files/TvZOdSfXw9Tucbx2xKUp.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, ''आज पूरे हरियाणा को संकल्प लेना है- जो भी भारत से प्यार करते हैं वो एक होंगे, हम एक हैं और देश के लिए एकजुट होकर वोट करेंगे। हम अपने बच्चों के भविष्य के लिए एकजुट होकर मतदान करेंगे। हम अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर मतदान करेंगे। हम एकजुट होकर मुफ्त में नौकरी के लिए वोट करेंगे। हम हरियाणा में नए निवेश और नई नौकरियों के लिए एकजुट होकर वोट करेंगे। हम बेहतर सड़कों और बेहतर सिंचाई के लिए एकजुट होकर मतदान करेंगे।”
Palwal, Haryana | Prime Minister Narendra Modi says, "Today the whole of Haryana has to take a pledge – all those who love India will remain united, we are one and we will vote unitedly for the country. We will unite and vote for the future of our children. We will unite and… pic.twitter.com/upcND14Pdr
— ANI (@ANI) October 1, 2024