भारत का पहला AI टेंपल!

इसकी खास बात ये है कि यह एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (ICCC) सटीक समय पर भीड़ का पूर्वानुमान लगाकर बता देता है, कतारों को तेजी से बढ़ाने में सक्षम है और तिरुमाला में सुरक्षा एवं साइबर खतरे की निगरानी को बढ़ाता है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Tirumala Temple

Tirumala Temple

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में तिरुमला में एआई संचालित तीर्थयात्री एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया। जानकारी के मुताबिक, तीर्थयात्रा पारिस्थितिकी तंत्र के लिए इसे भारत के पहला एआई-एकीकृत कमान बताया जा रहा है। इसकी खास बात ये है कि यह एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (ICCC) सटीक समय पर भीड़ का पूर्वानुमान लगाकर बता देता है, कतारों को तेजी से बढ़ाने में सक्षम है और तिरुमाला में सुरक्षा एवं साइबर खतरे की निगरानी को बढ़ाता है। ऐसे में मंदिर में आने वाली भीड़ पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकेगा।