स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने शुक्रवार को जस्टिस एनवी अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई और जस्टिस एएस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ दिलाई।/anm-hindi/media/post_attachments/assets/images/2025/05/30/supreme-court_f4578b870a0d9b404e6ae133bd085592-700494.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
जानकारी के मुताबिक, सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित एक समारोह में जजों को शपथ दिलाई। जजों के शपथ ग्रहण के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई समेत जजों की संख्या 34 हो गई।