New Update
/anm-hindi/media/media_files/OnE3tmp0Kyd3VgbElReD.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत में फिर पटरी से उतरी रेलगाड़ी। भोपाल से इटारसी जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे मिसरोद और मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए। बचाव कार्य जारी है, टीमें मौके पर हैं। तीन लाइन वाला सेक्शन होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है। रेलवे पीआरओ भोपाल डिवीजन नवल अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी। रेलवे के नए डिरेलमेंट की वजह से आम लोगों में डर बढ़ता जा रहा है।